कालेज प्रशासन तब तक छात्र संघ का चुनाव नहीं कराएगा जब तक प्रशासन से हरी झंडी नहीं मिल जाती है। वैसे भी इस साल अब चुनाव का समय समाप्त होने के कगार पर है क्योंकि परीक्षाएं चलने से छात्र संघ चुनाव संभव नहीं है। सूत्रों की मानें तो कालेज प्रशासन सिर्फ अच्छा पठन-पाठन के पक्ष में है छात्र संघ चुनाव के पक्ष में नजर नहीं आ रहा है। लिंग दोह कमेटी के मुताबिक जिन छात्र नेताओं के खिलाफ थानों में प्राथमिकी दर्ज है वह चुनाव नहीं लड़ सकता है।
जौनपुर। टीडीपीजी कालेज के छात्र संघ का चुनाव होने के आसार नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि इस समय कई परीक्षाएं चल रही है। अगले साल जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो जाएगा ऐसे में कालेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव कराने के पक्ष में नजर नहीं आ रहा है। उधर छात्र नेता छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आए दिन कालेज के मुख्य गेट पर प्रदर्शन और नारेबाजी करते है।
गौरतलब हो कि पिछले माह छात्र टीडीपीजी कालेज में छात्र संघ का चुनाव कराने के लिए प्रशासन से मिला था। प्रशासन ने साफ तौर पर छात्र संघ का चुनाव कराने से साफ मना कर दिया था। कालेज प्रशासन तब तक छात्र संघ का चुनाव नहीं कराएगा जब तक प्रशासन से हरी झंडी नहीं मिल जाती है। वैसे भी इस साल अब चुनाव का समय समाप्त होने के कगार पर है क्योंकि परीक्षाएं चलने से छात्र संघ चुनाव संभव नहीं है। सूत्रों की मानें तो कालेज प्रशासन सिर्फ अच्छा पठन-पाठन के पक्ष में है छात्र संघ चुनाव के पक्ष में नजर नहीं आ रहा है। लिंग दोह कमेटी के मुताबिक जिन छात्र नेताओं के खिलाफ थानों में प्राथमिकी दर्ज है वह चुनाव नहीं लड़ सकता है। कई छात्र नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है ऐसे में चुनाव लड़ने के दावेदारों की संख्या भी काफी कम हो गई है। कालेज प्रशासन का दावा हैं कि इस माह में कोई भी छात्र नेता उनसे छात्र संघ चुनाव कराने के लिए मिला ही नहीं है।
इस संबंध में कालेज के प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह का कहना है कि हम हमेशा छात्र संघ चुनाव कराने के पक्ष में रहा हूं लेकिन जब प्रशासन चुनाव कराने के लिए तैयार होगा तभी संभव है।
रिपोर्ट — हिम्मत बहादुर सिंह
0 Comments