Dm Jaunpur ने प्रधान का खाता किया सीज


 गांव के प्रधान समर बहादुर यादव उर्फ लोटा के द्वारा विद्यालय के बाउंड्री वाल तथा कई खड़ंजे की दूरी कागज पर अधिक दिखाकर भुगतान करा लिया गया है। इसके अलावा विद्यालय की छत मरम्मत के नाम पर हजारों का गोलमाल किया गया है। यही नहीं खड़ंजा की बगैर मरम्मत कराये उस पर व्यय दिखाकर पैसे निकाले गये है। आरोपों की जांच के लिए डीएम ने सहायक अभियंता लघु सिंचाई तथा अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण को नामित किया था। 




खुटहन, जौनपुर। Dm Jaunpur दिनेश कुमार सिंह ने खुटहन गांव के प्रधान पर लगे लाखों के घोटाले के आरोप की जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर ग्राम प्रधान के खाते को सीज करा दिया है। डीएम के इस कार्रवाई से सभी प्रधानों में खलबली मची हुई है।





बताते हैं कि गांव निवासी रामदवर यादव और योगेश यादव ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि गांव के प्रधान समर बहादुर यादव उर्फ लोटा के द्वारा विद्यालय के बाउंड्री वाल तथा कई खड़ंजे की दूरी कागज पर अधिक दिखाकर भुगतान करा लिया गया है। इसके अलावा विद्यालय की छत मरम्मत के नाम पर हजारों का गोलमाल किया गया है। यही नहीं खड़ंजा की बगैर मरम्मत कराये उस पर व्यय दिखाकर पैसे निकाले गये है। आरोपों की जांच के लिए डीएम ने सहायक अभियंता लघु सिंचाई तथा अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण को नामित किया था।





अधिकारी द्वय के द्वारा खड़ंजे की जांच में भैंसासुर से विजय बहादुर के घर तक दशर््ााए गये 176 मीटर में मौके पर 100 मीटर पाया। वहीं दूसरा खड़ंजा दयाराम की चक से ठेकेदार की बाग तक वर्ष 2011-12 में बनाया गया था। इसी खड़ंजे का नाम बदल प्रेम के घर से दयाराम की बाग तक करके पुन: 68 हजार का भुगतान करा लिया गया।





प्राथमिक विद्यालय उचैना में बिछाए गये खड़ंजे मे भी 45 हजार का दुरु पयोग पाया गया। इसके अलावा विद्यालय की छत रिपेयर के नाम पर हजारों का खर्च दिखाया गया है। जबकि जांच में छत रिपेयर नहीं होना पाया गया। जांच आख्या में कुल 1,28,649 रूपये का दुरुपयोग पाया गया। जिसे संज्ञान में लेकर डीएम ने प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की है। इस संबंध में बीडीओ सर्वेन्द्र सिंह ने बताया ग्राम पंचायत के विकास से संबंधित सभी बैंक खातो का आहरण रोक दिया गया है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534