Jaunpur में SP Leaders—Police आमने—सामने, हुई नोक झोंक


जौनपुर (Jaunpur)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरूवार को निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सपाइयों की बेकाबू भीड़ देखते हुये जिला व पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। स्थिति यही रही कि पुलिस द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करने पर सपाइयों को रोक दिया गया लेकिन धरनास्थल पर पहुंचकर सपाइयों ने अपनी आवाज बुलंद कर दिया। साथ ही जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सपाइयों व पुलिसकर्मियों से तीखी नोक-झोक भी देखने को मिली।





इस मौके पर पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय अराजकता की स्थिति यह है कि किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र, महिलाएं, अल्पसंख्यक सभी वर्ग दहशत एवं आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। बेरोजगारी, महंगाई, बालिकाओं के साथ दुष्कर्म व हत्याएं, महिला उत्पीड़न चरम पर है। व्यापारियों, मजदूरों, छात्रों का जीवन संकट में है। नागरिक संशोधन विधेयक से समाज को बांटने का खतरा बढ़ गया है।





पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि किसानों की आय दुगुनी की जायेगी तथा उनके फसलों का मूल्या लागत से डेढ़ गुना अधिक दिया जायेगा लेकिन उनके लागत का मूल्य भी नहीं दिया जा रहा है।





जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि धान क्रय केन्द्र सक्रिय नहीं है। बोरों की उपलब्धता नहीं है। धान उत्पादन की लूट प्रशासन की मिलीभगत से बिचौलिये द्वारा की जा रही है। आलू उत्पादक किसानों के साथ भाजपा सरकार ने अनर्थ किया है।





अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि करोड़ों शिक्षित नौजवान रोजी-रोटी के अभाव में मारे-मारे घूम रहे हैं। गलत आर्थिक नीतियों के चलते महंगाई की मार से जनसामान्य त्रस्त हो गये हैं। खाद्यान्न, ईंधन, परिवहन आदि के दाम आसमान छू रहे हैं।






https://www.instagram.com/p/B6QS4kxHV-q/




इस अवसर पर पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, डा. केपी यादव, जगदीश नारायण राय, पूर्व विधायक उमाशंकर यादव, यादव, शकील अहमद, निवर्तमान जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, सोचन राम विश्वकर्मा, श्रवण जायसवाल, डा. लक्ष्मी कांत यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष सरफराज खां, अमित यादव, राजेश यादव, शिवजीत यादव, जिला पंचायत सदस्य पप्पू रघुवंशी, मुकेश यादव, अबूशाद अहमद, ऋषि यादव, गजराज यादव, अनवारूल हक, राजन यादव, मनोज मौर्य, दीपक गोस्वामी सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे। धरना-प्रदर्शन का संचालन हिसामुद्दीन शाह ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534