Sad News : ठण्ड से रिक्शा चालक, दुकानदार की गयी जान


Sad News
जौनपुर। इस समय पड़ रही भीषण ठण्ड को देखते हुये जहां स्वयंसेवी संगठनों द्वारा अलाव जलाने एवं कम्बल बांटने का काम किया जा रहा है, वहीं सरकारी व्यवस्था अभी तक शून्य होने से लोगों के मरने की सूचनाएं भी निकलने लगी हैं।





नगर के मानिक चौक चौराहे पर स्थित पान के दुकानदार गुलाब चन्द्र चौरसिया 65 वर्ष की गुरूवार को लगभग 11 बजे ठण्ड लगने से मौत हो गयी। नगर के ही पान दरीबा निवासी परिजनों के अनुसार उनका एक मकान रासमण्डल में भी है। रोज की भांति गुरूवार को सुबह दुकान खोलने गये जहां लगभग 11 बजे अचानक तबियब खराब हो गयी। जब तक लोग कुछ समझते उनकी मौत हो गयी।





महाराजगंज : स्थानीय क्षेत्र के फत्तूपुर गांव में ठण्ड लगने से बीती रात एक अधेड़ की मौत हो गयी जिसको लेकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सालिक राम 50 वर्ष अपना सहित परिवार का जीवन-यापन रिक्शा चलाकर करते थे। बीती शाम रिक्शा चलाकर घर आये कि अचानक सीने में दर्द उठ गयी। सुबह दवा लेंगे, कहकर सब सोने चले गये कि रात को अचानक तबीयत खराब हो गयी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गयी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534