UPTET Exam : परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी की इंट्री नहीं होगी


जौनपुर। DM Jaunpur दिनेश कुमार की अध्यक्षता तथा SP Jaunpur अशोक कुमार की उपस्थिति में 22 दिसंबर को होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा (UPTET Exam) के संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक तथा केंद्र व्यवस्थापक की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में हुई।





बैठक में डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा नकलविहीन तथा शांतिपूर्ण रुप से होनी चाहिए। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी परीक्षा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा तथा ईमानदारी के साथ करें। डीएम ने समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। परीक्षार्थियों के लिए पीने के पानी तथा शौचालय तथा परीक्षा कक्षों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।





एसपी ने कहा कि परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क रहेगा। सभी परीक्षा केंद्र पर पुलिस मौजूद रहेगी, परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराई जाएगी।





प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यूपीटीईटी परीक्षा के लिए प्रथम पाली में 50 तथा द्वितीय पाली में 21 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा दो पालियों में प्रात: 10 बजे से 12.30 बजे तक तथा अपरान्ह 02.30 बजे से 05 बजे तक में होगी। प्रथम पाली में 33,429 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 14,472 परीक्षार्थियों सहित कुल 47,901 परीक्षार्थी परीक्षा मेें सम्मिलित होंगे।






https://www.instagram.com/p/B6QULp1nIpl/




उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने से आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंच जायें जिससे उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने में कोई समस्या न हो। परीक्षा प्रारम्भ होने के समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अन्दर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो पहचान पत्र अवश्य लायें। परीक्षार्थियों को मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तु लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा में परीक्षार्थी काले बाल पेन का ही प्रयोग करें, पेसिंल का प्रयोग किसी भी दशा में न करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट पर्यवेक्षक तथा केंद्र व्यवस्थापओं को कैमरायुक्त मोबाइल परीक्षा केंद्र के अन्दर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534