चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। दिल्ली से कमाकर कैफियत एक्सप्रेस से घर लौट रहे परदेशी का स्थानीय क्षेत्र के बाबू का पूरवा गांव के समीप उच्चके झांसा देकर 10 हजार नगदी व अन्य सामान से भरें अटैची दो बाइक सवार उच्चके भाग निकले। पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।
सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र के नूरखा गांव निवासी जगदीश प्रसाद तिवारी जो दिल्ली रोजी रोटी के सिलसिले में रहता है वो शनिवार को दिल्ली से कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन से घर जाने के लिए शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा वहां पर उससे दोस्ती गाठ कर उसको घर छोड़ने की बात कह कर दो उच्चके उसको अपने बाइक पर बैठा लिए और रास्ते में उच्चके अपने साथ लिए मूंगफली का पैकेट सड़क पर गिरा कर जगदीश को बोले मूंगफली गिर गई है उसको उठा लाओ। जगदीश अपनी अटैची उचक्कों को देकर बाइक से उतरकर मूंगफली उठाने गया तो दोनों बाइक उच्चके 10 हजार नगदी व सामान से भरा अटैची लेकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
0 Comments