जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी स्व. धरमराज का बेटा तीन महीने पूर्व वाराणसी मठ टूमरी पड़ाव से गायब हो गया। इनकी माता अनपढ़ होने के नाते पुलिस प्रशासन को सूचित नहीं कर पायी। लड़के का नाम मधुरेंद्र कुर्मी (18) बोल नहीं पाता है। इनकी माता परेशान होकर इधर उधर अपने बच्चे को ढूंढ रही हैं। इधर उधर सभी से मदद की गुहार लगा रही हैं। इनकी माता का नाम शांति देवी है जो कि विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में रहती हैं। मीडिया के माध्यम से उन्होंने अपना सहयोग मांगा। बोला कि जिसको भी मेरा बेटा दिखाई दें वह वि·ाविद्यालय परिसर में सूचित करें। लड़के के माता ने कहा कि मेरे बेटे को जो भी व्यक्ति ढूंढकर लाएगा उसको मेरी तरफ से 5000 का इनाम दिया जाएगा।
बेटा गायब है मां से मिलने में करें पूरी मदद, किसी को मिलें तो फोन करें 8423708298
byNaya Sabera Network
-