जेठ ने मेरे साथ की जबरदस्ती, जानिए इस झूठ पर पुलिस ने क्या किया


जौनपुर। थाना सुरेरी में वादिनी/पीड़िता द्वारा सूचना दी गई थी कि वह ससुराल (प्रतापगढ़) से अपने मायके (थाना सुरेरी) में रह रही थी। 02 दिसम्बर 2019 को समय लगभग रात्रि 11 बजे उसके ससुराल के राजेश बहादुर सिंह उर्फ गांधी सिंह पुत्र कड़े प्रसाद सिंह व एक व्यक्ति जिसको वह नहीं पहचानती उसके मायके आये और राजेश बहादुर सिंह उपरोक्त के द्वारा उसके गर्दन पर चाकू रख कर मुंह बन्द कर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया और जान से मारने की धमकी दी गयी थी।





उक्त संबंध में थाना सुरेरी पर मु0अ0सं0 110/19 धारा 376/506 भादवि बनाम राजेश बहादुर सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति के विरु द्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक सुरेरी श्याम दास वर्मा द्वारा की गई। विवेचक द्वारा विवेचना उपरान्त उक्त घटना झूठी पाई। विवेचक द्वारा इस प्रकरण में यह पाया गया कि वादिनी के पति की हत्या उसके ससुराल (प्रतापगढ़) में की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादिनी के जेठ राजेश कुमार सिंह उपरोक्त द्वारा थाना पट्टी प्रतापगढ़ में वादिनी व उसके भाई राजू सिंह एवं अन्य के विरुद्ध धारा 302, 120बी भादवि का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। उसी प्रकरण में बचने के लिए व दबाव बनाने के लिए वादिनी के द्वारा अपने जेठ राजेश बहादुर सिंह के विरु द्ध झूठा बलात्कार का मुकदमा थाना सुरेरी में पंजीकृत करा दिया गया। झूठा मुकदमा पंजीकृत कराने पर थाना सुरेरी पुलिस द्वारा वादिनी के विरुद्ध धारा 195 भादवि का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर विवेचना का निर्देश दिया गया।





एसपी द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई किसी भी प्रकार की झूठी/फर्जी सूचना देकर मुकदमा पंजीकृत कराता है तो उसके विरु द्ध धारा 195 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी। धारा 195 भादवि के अंतर्गत उतनी सजा का प्रावधान है जो की झूठी लिखाये गये अभियोग में दी जाती है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534