राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा, आशा संगिनी को किया सम्मानित


जौनपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपदीय आशा सम्मेलन का आयोजन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चन्द्र यादव की उपस्थिति में मां दुर्गा जी विद्यालय सिददीकपुर में हुआ। सम्मेलन मेें जनपद में अच्छे कार्य करने वाली आशा सगिंनी एवं आशा को राज्यमंत्री के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।





वित्तीय वर्ष 2017-18 में अच्छा कार्य करने वाली आशा दुर्गावती दूबे, सरिता मौर्य, संगीता देवी तथा 2018-19 में बिन्दु, विजयलक्ष्मी तथा दुर्गावती दूबे तथा 2018-19 में अच्छा कार्य करने वाली आशा संगिनी ममता अस्थाना, सरिता यादव, गीता पटेल को राज्यमंत्री द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आशा सगिंनी को 05 हजार रुपये, द्वितीय को 03 हजार रुपये एवं तृतीय को 02 हजार रुपये की पुरस्कार स्वरूप धनराशि तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आशा को 05 हजार द्वितीय को 02 हजार रुपये एवं तृतीय को 01 हजार रुपये की पुरस्कार स्वरूप धनराशि पहले से ही आरटीजीएस के माध्यम से प्रेषित की जा चुकी है।





इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि आशा की भूमिका मानव के जीवन में बहुत उपयोगी हो गया है, शिशु के जन्म से लेकर उसके बडे़ होने तक आशा का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है। राज्यमंत्री ने कहा कि जिस मनोयोग से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है उससे स्वास्थ्य विभाग एवं आम जनमानस को बहुत ही लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने मेें आशाओं का विशेष योगदान रहता है। प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड एवं मुख्यमंत्री जनआरोग्य कार्ड वितरण में आशाओं का कार्य सराहनीय रहा है। राज्यमंत्री ने सभी से अपील किया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रति लोगो में जागरूकता लाये जिससे अधिक से अधिक गरीब एवं असहसाय लोग इस सुविधा का लाभ ले सके।





मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पाण्डेय ने कहा कि स्वास्थय की बुनियादी सेवा देने में आशाओं का अग्रणी योगदान रहता है। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी आरके सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी मिश्रा, डॉ. आईएन तिवारी, डा. नरेन्द्र सिंह, डा. राजीव यादव, डा. सत्यव्रत त्रिपाठी, अजय सिंह, धीरज यादव उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534