अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव का युवक गूगल पे पर आई लिंक के माध्यम से ऑफर का लाभ लेने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया। लिंक छूते ही खाते से तीन बार में 15 हजार रु पये कट गये।
उक्त गांव निवासी सागर कन्नौजिया पुत्र धीरज ने मोबाइल फोन पर गूगल पे एप्स इन्स्टाल किया है। रविवार को सुबह ही उसके मोबाइल फोन पर एक काल आया कि उनके लिए एक ऑफर आया है। गूगल पे पर लिंक भेजी गई है, उस लिंक को फॉलो कीजिये आपको 4 हजार 9 सौ 99 रुपये मिलेंगे। उक्त युवक ने बताया कि जब पहली बार लिंक को टच किया तो पैसा नहीं आया फिर दो बार टच किया मगर धन नहीं मिला। थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर खाते से 15 हजार कटने का मैसेज आ गया। तब युवक हैरान हो उठा। जिस मोबाइल फोन से काल आया था उस पर फोन लगाने लगा तो कोई जवाब नहीं मिला। अब कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामले में मदद करने के लिए गुहार लगा रहा है।