अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के एक निजी अस्पताल में आपरेशन से पैदा हुए तीन दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
बताते हैं कि सुजानगंज थाना क्षेत्र के छिमिया गांव निवासी आशीष दूबे अपनी पत्नी प्रतिमा की प्रसव पीड़ा होने पर नगर के मीरपुर चौराहे पर स्थित जय मां सरस्वती निजी अस्पताल लेकर आये थे। प्रतिमा का नॉर्मल रूप से प्रसव न होने पर आपरेशन से लड़का पैदा हुआ था। प्रतिमा के परिजनों के मुताबिक अस्पताल के चिकित्सक ने नवजात शिशु होने पर उसको ठीक ठाक बताया था और अस्पताल में बने कांच के कमरे में रख दिया था। वह तीन दिन से एक दम सही था। रविवार भोर में अचानक चिकित्सक द्वारा बताया गया कि नवजात की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शुरु कर दिया। परिजन अस्पताल के बाहर सड़क पर हंगामा शुरु कर दिये। इसी दौरान मामले की सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे परिजनों को समझाते हुए कोतवाली पहुंच चिकित्सक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने को कहा। इस मामले के बाबत कोतवाल पंकज पांडेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जानकारी है पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।
0 Comments