खेतासराय : रेलवे फाटक न खोलने पर हुआ पथराव


श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। रविवार को भोर में गुरैनी मानीकलां मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक न खोलने र्इंट पत्थर चला कर दो रेल कर्मचारियों की बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस ने छानबीन की।





जानकारी के अनुसार रविवार को भोर में 4 बजे शाहगंज से जौनपुर की तरफ जा रही एक मालगाड़ी के लिए मानीकलां स्थित रेल फाटक बंद था। इस बीच मानी कलां से गुरैनी जाने के लिए एक बिना नम्बर की पिकअप फाटक पर आ गई। पिकअप चालक गेटमैन से गेट खोलने के लिए कहने लगा। गेटमैन सूबेदार ने यह कहकर गेट खोलने से इनकार कर दिया कि ट्रेन आ रही है गेट नहीं खोल सकते। मालगाड़ी जाने के बाद पिकअप में सवार अराजक तत्व र्इंट पत्थर चलाने लगे जिससे वहां खड़ी गेटमैन सूबेदार की बाइक और चाभीमैन कमलेश की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों रेल कर्मचारियों ने खुद को फाटक पर स्थित कैबिन में बंद करके पथराव से बचाया। पिकअप के जाने के बाद रेल कर्मचारियों ने घटना की बाबत 112 नम्बर की पुलिस और आरपीएफ जौनपुर को सूचना दी।
इस बारे में थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मानीकलां में गेटमैन द्वारा पथराव की सूचना मिली थी। पुलिस को मौके पर छानबीन के लिए भेजा गया था। तहरीर मांगी गई है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कारवाई की जाएगी।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534