विधायक रमेश मिश्रा ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण


बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। बदलापुर विकासखंड के महमूदपुर गांव में शनिवार को मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया।





उन्होंने कहा कि यह गांव उनकी कर्मभूमि है। यहां विकास की कोई कड़ी छूटने नहीं देंगे। सरकार इसके लिए प्रयास भी कर रही है। विधायक ने यह भी कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित हो ताकि सरकार की योजनाओं का महिलाओं एवं शिशुओं को बराबर लाभ मिल सके। कुपोषण को दूर करने में आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात कार्यकत्रियों की महती भूमिका होती है।





एसडीएम बदलापुर अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बनने से महिलाओं व बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार आयरन की गोली व अन्य सुविधाएं मिलती रहेंगी। कार्यक्रम में आयोजक संजय सिंह ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार का माल्यार्पण कर स्वागत किया।





इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी गौरवेंद्र सिंह, सेक्रेटरी रणजीत सिंह, कानूनगो अनिल कुमार तिवारी, सत्यनारायण सिंह, बबलू सिंह, विजय सिंह, शिव प्रताप सिंह नाटे, मिथिलेश सिंह, सुनील तिवारी, अवधेश सिंह, मिठाई लाल पाल, उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश सिंह व संचालन लालचंद्र पांडेय ने किया। अंत में प्रधान उर्मिला सिंह व प्रतिनिधि संजय सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534