सुरेरी, जौनपुर। एक तरफ जहां सरकार आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर जगह-जगह थाने व पुलिस चौकी की व्यवस्था कर वहां पर काफी संख्या में सिपाहियों की तैनाती कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ थानों और चौकियों पर तैनात सिपाही अपनी सुरक्षा को लेकर लाचार दिख रहे हैं। जिसका एक उदाहरण सुरेरी थाने पर देखा जा सकता है जहां थाने पर तैनात एक सिपाही अपने साथियों के साथ शिकायत किये गये स्थान पर पहुंचा लेकिन पुलिस के जांच करने का तरीका आरोपित युवक को इतना बुरा लगा कि आरोपित युवक ने पुलिस की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान घायल सिपाही के साथी सिपाही मौके से फरार हो गए। किसी तरह से गांव के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। वहीं पुलिस आरोपित युवक को थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
बताते हैं कि सुरेरी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी शिवकुमारी ने शनिवार की सुबह 112 नंबर पर फोन करके अपने पति के खिलाफ शिकायत किया था। शिकायत पर जैसे ही 112 नंबर की गाड़ी जगदीशपुर गांव पीड़िता के घर पहुंची और आरोपित पति से पूछताछ करने लगी तो आरोपित युवक को पुलिस के पूछताछ का तरीका नागवार लगा और आरोपित युवक लाठी लेकर पुलिस पर जमकर हमला बोल दिया। इस दौरान सिपाही संजीत घायल हो गया। सिपाही संजीत के साथी सिपाही मौके से फरार हो गये। वहीं काफी शोर-शराबा होने के बाद आस-पास के लोग भी एकत्र हो गये। किसी तरह से ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित सुरेंद्र मिश्र को थाने पर ले जाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
थानाध्यक्ष सुरेरी श्याम दास वर्मा ने बताया कि शिकायत पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस पर युवक द्वारा हमला किया गया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।