Adsense

जौनपुर के इस लाल ने किया कमाल


सहायक अध्यापक से बना असिस्टेंट प्रोफेसर





चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन 47 के अंतिम चयन परिणाम में सहायक अध्यापक अतुल कुमार यादव का असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी पद पर चयन हुआ है। वर्तमान समय में श्री रामेश्वर महादेव इंटर कालेज क्राइस्ट नगर वाराणसी में सहायक अधयापक पद पर कार्यरत हैं।





मूल रुप से अम्बेडकरनगर के निवासी हैं जबकि उनका पूरा परिवार वर्तमान में करीब 10 वर्षों से अपना निजी आवास बनाकर आदर्श नगर कालोनी सुरिस शाहगंज में रहते है पिता अर्जुन यादव ग्राम विकास अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। चार भाई बहनों में सबसे बड़े है। हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा श्री विश्वनाथ इंटर कालेज कलान सुल्तानपुर से उत्तीर्ण किया। 2013 में जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करके दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से प्रो. जनार्दन के निर्देशन में समकालीन हिंदी उपन्यास के स्त्री-विमर्श का लोकतांत्रिक आयाम विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्ति की। इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता पत्नी के साथ-साथ सभी मित्रों को दिया। निरन्तर अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहना और अध्ययन को जारी रखना सफलता का मूल मंत्र हैं।


Post a Comment

0 Comments