Adsense

बदलापुर ने ट्राफी पर किया कब्जा, मिला नकद पुरस्कार


सत्यनारायण मिश्र एवं विवेक सिंह टिकाऊ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ फाइनल मुकाबला





बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मेढ़ा गांव में आयोजित 11 दिवसीय सत्यनारायण मिश्र एवं विवेक सिंह टिकाऊ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बदलापुर और बांसगाव के बीच हुआ। जिसमें बदलापुर टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कुल 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गये। वहीं बदलापुर टीम के विपक्ष में उतरे शाहगंज के बांसगाव की टीम ने पहले फील्डिंग के बाद फिर बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर 3 गेंद पर मात्र 82 रन बनाकर आल आउट होकर मैच हार गये जहां बदलापुर टीम ने यह मैच 24 रन से जीतकर नकदी सहित ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता कमेटी की तरफ से मैच फाइनल होते ही बादलों में गोला छोड़ते हुए ढोल नगाड़े के साथ खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया जिसके ध्वनि से पूरा वातावरण गूंजामय हो उठा।





मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रमुख बरसठी मनोज सिंह और महराजगंज प्रमुख के पति विनय सिंह के हाथों बदलापुर विजेता टीम के कैप्टन मोनू सिंह को 40 हजार रुपये और उपविजेता टीम बासगांव के कैप्टन सलमान खान को 30 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रमुख हर्रेया बस्ती मदन सिंह, उपाध्यक्ष डा. दिनेश सिंह के हाथों अच्छे प्रदशर््ान करने वाले विजेता टीम के रवि सिंह को मैन ऑफ द मैच फर्राटा पंखा और टीटू को मैन ऑफ द सीरीज में एलईडी टीवी दिया गया।





करंजाकला प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील यादव सहित अतिथियों ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। यह हमारे शारीरिक मानसिक दोनों के लिए विकास का श्रोत है। यह हमारे शरीर के रक्त परिसंचरण में सहायक है। खेल व्यायाम का सबसे अच्छा साधन एवं हमारे शरीर को हस्ट-पुस्ट रखता है। उक्त प्रतियोगिता के अंपायरिग विनय पंडित और सुनील सिंह ने किया। कमेन्ट्री शेषमैन यादव और मो. सरफराज किए। इस अवसर पर अरुण जायसवाल, संतोष दूबे, दिव्य प्रकाश सिंह, डा. सिंटू सिंह, संजय सिंह, सत्यदेव सिंह, दिनेश मिश्रा, रिंकू तिवारी, समरजीत तिवारी, विनोद सिंह, संतलाल प्रधान, अनुराग पाण्डेय, दयाशंकर निषाद, गौरव राणा सहित आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में ग्राम प्रधान सच्चिदानंद उपाध्याय ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किये।


Post a Comment

0 Comments