Singramau : Atm Pin पूछकर खाते से 21 हजार उड़ाए


बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बाजार स्थित एटीएम से साइबर अपराधियों ने एक व्यवसायी को अपना शिकार बना लिया। बैंक के बगल स्थित वक्रांगी संचालक के साथ ठगी का शिकार हुआ उक्त व्यवसायी एटीएम में अपना कार्ड सही कराने गया था। वहां पहले से मौजूद एक अन्य युवक ने एटीएम का पिन नंबर पूछकर खाते से 21 हजार रु पये उड़ा दिए पीड़ित को घटना की जानकारी तब हुई जब साइबर अपराधी ने पैसा निकाल लिया और भुक्तभोगी के फोन पर मैसेज आया।





पीड़ित द्वारा जब बैंक जाकर पता किया गया तो खाते से पैसा निकला हुआ पाया गया। बाजार निवासी राकेश कुमार मोदनवाल की बैंक के बगल मिठाई की दुकान है। बगल में स्थित कम्प्यूटर संचालक के मालिक के साथ उसने अपने छोटे भाई को एटीएम का संचालन कराने के लिए बगल स्थित बैंक में भेजा। वहां पहले से मौजूद एक युवक ने एटीएम संचालन के नाम पर पिन कोड पूछा, फिर अपने एटीएम से बदल दिया। बाद में उक्त व्यवसायी के खाते से 21 हजार रु पये कट गए। बैंक में जाकर पाता किया तो उसके खाते से पैसा कट गया था।पीड़ित ने शाखा प्रबंधक को लिखित शिकायत किया है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534