Adsense

Mariahu : इस तरह से चोरों ने पार कर दिया छह लाख का आभूषण


अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार में बीती रात नरेश आभूषण भंडार की दुकान के छत की पटिया हटाकर चोर दुकान में घुसकर लाकर तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के बने लगभग साढ़े छह लाख के आभूषण को चुरा उठा ले गये। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम घंटों जांच पड़ताल में जुटी रही पर कोई सुराग नहीं मिल सका।





बताते हैं कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरैला निवासी मनीष सेठ की पाली बाजार में नरेश आभूषण भंडार के नाम से ज्वेलरी की दुकान है। वह रोज की तरह बुधवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर चले गये। सुबह दुकान के बगल के पड़ोसी सुजीत जायसवाल ने मनीष को चोरी की सूचना मोबाइल से दी। वह तत्काल अन्य परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचकर जब शटर का ताला खोलकर उठाया तो देखा तिजोरी के लाकर टूटा था। सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग मशीन को भी चोर उठा ले गए थे। मनीष ने तत्काल सूचना कोतवाली पुलिस को दी।





सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की। मनीष ने बताया कि लाकर में 110 ग्राम सोने के आभूषण, 4 किलो चांदी के बने आभूषण सहित सात हजार नकदी व सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग मशीन चोर उठा ले गये थे। दो घंटे बाद मौके पर डॉग स्क्वायड टीम के मनोज यादव खोजी कुत्ते के साथ पहुंचे। खोजी कुत्ता छत पर से सूंघ कर लगभग 4 किलोमीटर तक ग्राम रामपुरनद्दी की सरहद पर एक हैंडपंप तक गया मगर उसके आगे नहीं जा पाया। मनीष सेठ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।


Post a Comment

0 Comments