भूमि पैमाइस के लिए 5 हजार रुपये घूस ले रहे थे कानूनगो
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के उमरपुर गाांव में करप्शन टीम ने को भूमि की पैमाइस के लिये किसान से पाँच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ कानूनगो को गिरफ्तार कर रिश्वत में ली गई नोट बरामद किया हैं। कोतवाली पहुंची टीम ने लिखा पढ़ी कर कानूनगो जेल भेज दिया।
बताते हैं कि सुजानगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव निवासी बुद्ध नारायण मिश्रा की बहू रीता देवी व एकता के नाम जमीन थी जिसकी पक्की पैमाइस के लिये एसडीएम के न्यायालय में धारा 24 उ.प्र. राजस्व संहिता के अंतर्गत अपने अधिवक्ता नागेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के माध्यम से मुकदमा दाखिल किया था। एसडीएम ने 10 अप्रैल 19 को भूमि की पैमाइस के लिये राजस्व निरीक्षक बेलवार कमल बहादुर यादव को आदेश भी जारी कर दिया था। मुकदमें की पैरवी कर रहे बुद्ध नारायण का आरोप हैं कि कानूनगो पैमाइस के लिये लेखपाल के हिस्से सहित 10 हजार रु पये की मांग किये। छह माह दौड़ाने के बाद पाँच हजार में पैमाइस करने के लिये राजी हुए। तहसील के चक्कर काट रहे काश्तकार ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन टीम वाराणसी को 6 जनवरी 2020 को किया। बुधवार को पैमाइस की तिथि नियत थी। टीम ने पाउडर लगे 5 हजार रुपये काश्तकार को देकर पैमाइस स्थल उमरपुर में भेज दिया। टीम डीएम को सूचना देकर कार्यालय से राजीव कुमार श्रीवास्तव व शैलेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंची। इसी बीच काश्तकार से पैमाइस कर रहे कानूनगो ने उमरपुर पुलिया पर 5 हजार रु पये जैसे ही लिया तो एन्टी करप्शन टीम ने उसे रि·ात लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 5 हजार यानी 500 रु पये की 10 नोट बरामद कर लिया। कोतवाली में लाकर हाथ धुलवाया गया तो पाउडर का लाल रंग निकलने लगा तो प्रमाण मिल गया। टीम द्वारा कानूनगो के विरु द्ध अपराध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में टीम प्रभारी संतोष कुमार दीक्षित, सुरेंद्र नाथ दुबे, हे.का. नरेंद्र कुमार सिंह, विजय नरायन प्रधान, पुनीत कुमार सिंह, सुमित भारती, अश्वनी कुमार पाण्डेय आदि शामिल रहे।