Adsense

जौनपुर सिटी : सभी वर्ग के लोगों की मदद करना सिखाता है इस्लाम : मौलाना मेराज


जौनपुर। इस्लाम को बचाने के लिए कर्बला में हज़रत इमाम हुसैन व उनके साथियों की कुर्बानी को पूरी दुनिया कभी भुला नहीं सकती पर आज कुछ लोग इसे बदनाम करने में जुटे है उनसे हमें सतर्क रहने की जरुरत है। यह बातें मजलिसे छमाही मरहूम शेख अनवार हसन को संबोधित करते हुए मौलाना मेराज हैदर खान आज़मगढ़ ने नगर के बलुवाघाट के हाजी मोहम्मद अली खां मरहूम के इमामबाड़े में कही।





उन्होंने कहा कि इस्लाम ने हमेशा दूसरों की मदद करना सिखाया है चाहे वो किसी भी धर्म व मज़हब का मानने वालों हो। यही वजह है कि इमाम हुसैन को मानने वाला हर मज़हब का मानने वाला है जिन्होंने पूरी इंसानियत को आज भी जिंदा रखा है।
इसके पूर्व सोज़ख्वानी गौहर अली ज़ैदी व उनके हमनवा ने पढ़ा। पेशख्वानी हसन फतेहपुरी, आदिल मिर्जापुरी, मुफ्ती हाशिम मेंहदी, शम्सी आज़ाद व शोहरत जौनपुरी ने किया। अपने दर्द भरे नौहेख्वानी से अंजुमन मजलूमिया के अनम हसन व उनके साथियों ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को नज़राने अकीदत पेश किया।





इस मौके पर मौलाना गुलाम अली खान हरिद्वार, डॉ. शामीन रिजवी, शाहिद मेंहदी, डॉ. सज्जाद मेंहदी, नैय्यर जमाल खान, सै. तनवीर रजा, डॉ. जीशान अदीब, डॉ. मो. रजा बेग, सै. अंजार कमर बिलकिस कदर, रुबी, जौहर अली, आज़म ज़ैदी, तामीर हसन शिबू, अजादार हुसैन, श्रीकांत श्रीवास्तव, नायब हसन सोनू, हसन जाहिद खान, फैसल हसन तबरेज, रुमी, रमी, नजमी सहित हजारों अजादार मौजूद रहे। संचालन डा. इंतेजार मेंहदी व आभार मो. हैदर हनी व आभार हसनैन कमर दीपू ने प्रकट किया।


Post a Comment

0 Comments