मड़ियाहूं : बहुत ही विलक्षण प्रतिभाग के धनी थे स्वामी जी : बीपी सरोज


अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्वामी विवेकानंद जी की 157वीं जयंती के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने कहा कि स्वामी जी बहुत ही विलक्षण प्रतिभा के धनी थे।





उन्होंने देश में बहुत बेहतर व अच्छा इतिहास कायम करने का काम किया है और भारत देश में ऐसे प्रतिभा के विलक्षण प्रतिभा के धनी लोगों की जरूरत हैं कि वो हमेशा इस धरती पर अपना आशीर्वाद यहां के लोगों पर बनाए रखें।





उन्होंने कहा कि प्यारे बच्चों यह जो विद्यार्थी जीवन आप सबको मिला हुआ है यह जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण जीवन है। इस समय का सदुपयोग आप लोग सही दिशा में करोगे तो आने वाले दिनों में पछताना नहीं पड़ेगा। आप लोग पढ़ेंगे तभी आप आगे बढ़ेंगे और देश भी आगे बढ़ेगा। प्रबंधक राम लखन पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।





कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरली पाल जी ने किया। संचालन दिनेश कुमार पाल ने किया। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश सिंह पप्पू, समशेर सिंह, शिवराम सिंह भोले, अजय मिश्रा, चंदन केसरी, वैस फारूकी, मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, पूर्व विधायक राजदेव सिंह, अशोक सिंह, राम लखन पांडे, विनोद कुमार तिवारी प्रधानाचार्य, जंगी लाल जायसवाल आदि लोग रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534