Adsense

जौनपुर के लाल डॉ. नितेश जायसवाल को मिला युवा वैज्ञानिक पुरस्कार, गर्व से चौड़ा हुआ जौनपुरवासियों का सीना


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विभाग के शिक्षक डॉ. नितेश जायसवाल को इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ फिजिकल साइंससेज के युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।





यह पुरस्कार 29 से 31 दिसंबर तक गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार हरियाणा एवं इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ फिजिकल साइंससेज के संयुक्त तत्वावधान में 'फिजिकल एंड बायोलॉजिकल साइंसेज एट क्रॉसरोड्स: इंटरडिस्प्लीनरी एक्सप्लोरेशन एंड एक्साइटिंग चैलेंजेज" विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उनके शोध पर प्रस्तुति के लिए दिया गया।





डा. जायसवाल का शोध एंटीमनी यौगिकों के संश्लेषण तथा उनके अनुप्रयोग से सम्बंधित है। एंटीमनी यौगिकों का प्रयोग एंटी बैक्टीरियल एवं एंटी कैंसर के रूप में किया जा सकता है।





इस उपलब्धि पर कुलपति कार्यालय में शुक्रवार को कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव ने डा. नितेश को बधाई दी। विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. अजय द्विवेदी, डा. प्रमोद यादव, डा. मनोज मिश्र, डा. राजकुमार, डा. संतोष कुमार, डा. रसिकेश, डा. आशुतोष सिंह, प्रमेन्द्र विक्रम सिंह व अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।


Post a Comment

0 Comments