केंचुए की गति से भी धीमा चल रहा मेडिकल कालेज निर्माण कार्य, मंत्री ने लगायी फटकार


जौनपुर। मंत्री वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सुरेश कुमार खन्ना ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि हमें हर हालत में निर्माण कार्य में प्रगति चाहिए।





उन्होंने निर्माण कार्य करने वाली टाटा प्रोजेक्ट लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर को चार गुना ज्यादा लेबर लगाकर दो शिफ्टों में कार्य कराने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि 2020 में मेडिकल कॉलेज में बेसिक निर्माण पूर्ण कराकर ओपीडी शुरू करें। 2020 में ओपीडी न शुरु हुई तो टाटा प्रोजेक्ट लि. के खिलाफ रिपोर्ट लगाकर उनका कार्य बंद कराते हुए कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि टाटा प्रोजेक्ट लि. किसी गलतफहमी में न रहे, उनके पास सारे विकल्प खुले हुए हैं। माननीय मंत्री ने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य की प्रतिदिन मानीटिरंग करने तथा कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।





डीएम दिनेश कुमार सिंह ने मंत्री से मेडिकल कॉलेज में अनुभवशील प्रधानाचार्य नियुक्त करने की मांग की जो कि निर्माण कार्य पूर्ण करने में सहयोग कर सके। मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग पिछले पांच वर्षों से चल रहा है फिर भी अभी तक 41 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण हो सका है, जबकि शासन द्वारा धनराशि भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। डीएम ने कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की मॉनीटिरंग करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को लगाया जाएगा। मेडिकल की लागत रु पये 554 करोड़ के सापेक्ष शासन द्वारा रु पये 269 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है, जिसमें से रुपये 52.72 करोड़ शीघ्र ही शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया है।





इस अवसर पर राज्यमंत्री, आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चन्द्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, एसपी अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ, वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रामदरश यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534