जौनपुर। भारतीय युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन रेलवे स्टेशन अधीक्षक को सौंपा।
रेल किराये में वृद्धि का विरोध जताते हुए जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने कहा कि आम जनता पहले ही महंगाई व आर्थिक मंदी से परेशान है, ऊपर से रेल भाड़े में वृद्धि ने गरीब और आम जनता को दोहरी मार में ढकेल दिया है, यह फैसला पूरी तरह से तानाशाही को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता के ऊपर रोज नया टैक्स लगा रही हैं मूलभूत समस्याओं से जनता कोसों दूर है आए दिन हत्या, लूट, डकैती, छिनैती हो रही है। केंद्र सरकार के मंत्री और संत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है। महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है, नरेंद्र मोदी सिर्फ हिंदू और मुसलमान की राजनीति में व्यस्त हैं। कांग्रेस जनता के लिए हर तानाशाही फैसले का विरोध सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी।
इस मौके पर पंकज सोनकर, मोहम्मद साजिद मानूं जय मंगल यादव, विशाल सेठ, सृजन सिंह, सत्यम श्रीवास्तव, मो. आरिफ, विवेक यादव, अमन अग्रहरि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments