युवती को भगा ले जाने वाले युवक के माता-पिता, बहन गिरफ्तार


अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने नगर की युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने में युवक के पिता, माता व बहन को संरक्षण देने के आरोप में गुरु वार की रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। स्थानीय नगर का रहने वाला युवक शेखू उर्फ कैफ कुरैशी पिछले 20 दिनों से नगर की ही रहने वाली एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले गय। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तब उसके पिता ने मड़ियाहूं कोतवाली में युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया।





पुलिस परिजनों द्वारा बताए गए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है मगर प्रेमी युगल का कहीं भी पता नहीं चला। इसी बीच युवक की तरफ से भेजा गया एक प्रमाण पत्र सामने आया जो आर्यसमाज शिवपुरी कमता लखनऊ का विवाह प्रमाण पत्र है जो 12 दिसंबर का बना हुआ है जिसमें लड़की का नाम है वह युवक का नाम कैफ कुरैशी उर्फ सौरभ आर्य लिखा हुआ है जिसमें दो लखनऊ के गवाह भी हैं इसी बीच पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए दोनों को भगाने में युवक के माता-पिता और बहन की भी संलिप्तता पाई। पुलिस गुरुवार की रात युवक के घर दबिश देकर पिता रफीक माता असगरी व बहन साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।





क्षेत्राधिकारी अवधेश शुक्ला से पूछा गया कि भागे प्रेमी युगल ने आर्य समाज पद्धति से शादी कर ली है तब उन्होंने कहा कि इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है लीगल ढंग से जब कोई प्रमाण पत्र सामने आएगा तब देखा जाएगा।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534