Adsense

निर्दयी ठंड ने ले ली युवक की जान


शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के महमदपुर गुलरा गांव में शुक्रवार को ठंड की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार गांव के गोमती नदी तट पर कर दिया।





गांव निवासी धनी निषाद (26) पुत्र बचई गुरुवार की शाम नित्य की तरह खा पीकर बिस्तर में सो रहा था। आधी रात को उसने बगल सो रहे अपने पिता से कहा कि उसे बहुत जोर की ठंड लग रही है। पहले तो उसे और रजाई व कंबल ओढ़ाया गया। थोड़ी देर बाद उसने सीने में दर्द होने की शिकायत किया। स्वजनो ने किराये की गाड़ी मंगवाकर उसे जिले के एक निजी चिकित्सालय ले गये जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। शव घर लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।


Post a Comment

0 Comments