सम्पादक मण्डल सहित पत्रकारों ने सूचना कर्मी मुन्नी लाल को दी भावभीनी विदाई


जौनपुर। सम्पादक मण्डल सहित जनपद के तमाम पत्रकारों ने सूचना विभाग से अवकाश ग्रहण किये मुन्नी लाल के लिये विदाई समारोह किया। शनिवार को आयोजित यह कार्यक्रम कलेक्टेªट परिसर में स्थित पत्रकार भवन के सभागार में हुआ।





इस दौरान सभी ने एक साथ मुन्नी लाल का माल्यार्पण करते हुये उन्हें अंगवस्त्रम् एवं रामचतिमानस भेंट किया। तत्पश्चात् उपस्थित सम्पादकों व पत्रकारों ने मुन्नी लाल की कार्य प्रणाली की सराहना करते हुये कहा कि वह जनपद में लगभग 28 सालों के कार्यकाल में किसी भी पत्रकार को नाराज नहीं किये।





साथ ही अपने दायित्व का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुये सेवा का कार्यकाल बेदाग रूप से पूरा किया। आज जनपद का पत्रकारिता जगत मुन्नी लाल को सेवा मुक्त होने पर सरकारी कार्यों से विदाई कर रहा है लेकिन सामाजिक जीवन में उनके साथ नजर आयेगा।





सभी ने एक स्वर में कहा कि मुन्नी लाल का सबसे सराहनीय गुण रहा है कि उन्होंने पत्रकार एवं सरकारी तंत्र के बीच समन्वय स्थापित करने का काम बड़े ही धैर्य के साथ निभाया है।





इस दौरान राकेशकान्त पाण्डेय अध्यक्ष सम्पादक मण्डल, कपिलदेव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे सहित राजेश श्रीवास्तव, डा. ब्रजेश यदुवंशी, शम्भूनाथ सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, आशीष पाण्डेय, वीरेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार किया।





इस अवसर पर सम्पादक त्रिभुवन नाथ उपाध्याय, छोटे लाल सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, सूरज साहू, असलम, जुबेर अहमद, जितेन्द्र गुप्ता, कुंवर नीतिश, संजय चौरसिया, बृजेश विश्वकर्मा सहित तमाम सम्पादक, पत्रकार, छायाकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामजी जायसवाल महासचिव सम्पादक मण्डल ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534