जौनपुर। भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने की। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और उनके सपने को साकार करने का संकल्प लिया गया। संगोष्ठी का संचालन विशाल सिंह हुकुम ने किया। इस मौके पर राकेश सिंह डब्बू, धर्मेंद्र निषाद, ज्ञानेश सिंह, आजम जैदी, नीरज राय, निसार इलाही, शिव मिश्र, राजन तिवारी, बब्बी खां सहित कई लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में शहर कांग्रेस कार्यालय जौनपुर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रुप में मनाया गया। शहर कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर मुफ्ती मेंहदी, मुफ्ती हाशिम मेंहदी, शाहनवाज़ खान, मेंहदी हसन, विजय यादव, हसीब खान सुरुर, सादिक सुल्तान, बेलाल नदीम, फरमान हैदर, खान चचा सहित कई लोग मौजूद रहे।
0 Comments