खुटहन : अजगरों ने ग्रामीणों का जीना किया हराम


शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गायत्रीनगर डिहिया बाजार के पास स्थित बांस कोठ के बीच गड्ढे में एक सप्ताह से आये दिन दो से तीन की संख्या में अजगरों के दिखाई देने से ग्रामीण खौफजदा हैं। सोमवार को एक साथ तीन अजगर देख ग्रामीण भयभीत हो गये। खबर लगते ही मौके पर तमाम ग्रामीण जमा हो गये। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। उनकी टीम को मौके पर पहुंचने तक अजगर मिट्टी में बनी सुरंगों के भीतर चले गये। इसी स्थल के बगल प्राथमिक विद्यालय भी संचालित है जहां गांव के तमाम छात्र पढ़ने आते है। बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाय, इसको लेकर अभिभावक भी परेशान है।





बताते हैं कि गांव निवासी राम प्रसाद माली के घर के बगल उक्त गड्ढे के पास सुबह गांव की कुछ महिलाएं सूखी लकड़ी तोड़ रही थी। उनकी नजर जब गड्ढे की तरफ गयी तो वहां एक साथ तीन अजगरों को देख शोर मचाते हुए घर की तरफ भागी। इस मौके पर दर्जनों की भीड़ जमा हो गई। सभी तमाशबीन बन उन्हें दूर से ही निहार रहे थे। मामले की सूचना फोन पर वन विभाग के निरीक्षक को दी गई। वह अपनी टीम के साथ मौके पर जब तक पहुंचे तब तक सभी अजगर मिट्टी के भीतर बनी सुरंग में घुस गये। वन निरीक्षक शैलेश यादव ने बताया कि सूचना होते ही भागकर मौके पर पहुंचा जा रहा है लेकिन कुछ देर बाद ही अजगर भीतर चले जाते है।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534