Adsense

सिंगरामऊ : ऊबकर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में बंद किये छुटा पशु


बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को छुट्टा पशुओं के आतंक से आजीज आकर लगभग तीन दर्जन से अधिक की संख्या में पशुओं को प्राथमिक विद्यालय गोनौली में बंद कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन भी किया।





ग्रामीणों का आरोप हैं कि छुट्टा पशुओं के आतंक से फसल सहित क्षेत्रीय लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। कई बार इन पशुओं के आतंक को ग्रामीणों को भी झेलना पड़ा। फसल भी पूर्ण रुप से पशु बर्बाद कर दे रहे हैं। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार यादव ने बताया कि सुबह 9 बजे विद्यालय पर पहुंचे तो गेट का ताला तोड़कर विद्यालय में गाय बछड़े भरे हुए थे। वहां की स्थिति को देखते हुए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर सहित 100 नंबर और सिंगरामऊ पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व थाना प्रभारी हरिनाथ भारती ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर विद्यालय से छुट्टा पशुओं को बाहर निकलवाया।


Post a Comment

0 Comments