रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय पुलिस द्वारा थाने से आरोपी को छोड़ने तथा मुकदमा दर्ज करने में हिला हवाली करने से दुखी एक दम्पत्ति ने सोमवार की सुबह विषाक्त पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के चंवरी गांव में सोमवार को पुलिस के टाल-मटोल और कार्यप्रणाली से क्षुब्ध एक दम्पति ने जहर खा लिया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी लाया गया जहां पर उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
गौरतलब हो कि जगदीश उर्फ मुन्ना दुबे की पत्नी संध्या दुबे (52) शौच के लिए बाहर गई थी। उसी समय रास्ते में कुछ लोगों की पार्टी चल रही थी। उन्हीं में किसी ने संध्या को कुछ आपत्तिजनक बात बोल दिया जिसको लेकर विवाद बढ़ गया। विवाद के बाद सूचना पाकर 112 पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और कुछ लोगों को पकड़कर थाने पर लें आयी।
उधर जगदीश इसकी सूचना लेकर पराऊगंज पुलिस चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराने गये। वहां से उन्हें बताया गया कि रिपोर्ट जलालपुर थाने पर लिखी जायेगी। इसके बाद जगदीश थाना पर गया तो उनसे कहा गया कि अब रात हो गई है, सुबह आकर रिपोर्ट लिखवाईयेगा। पीड़ित पक्ष को पता चला कि पकड़े गये आरोपितों को कुछ देर बाद थाने पर बैठाने के बाद छोड़ दिया गया। इसकी जानकारी जब सुबह दम्पति को हुई तो उन्होंने क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। इसके बाद दोनों बेहोश हो गये। मुकदमा दर्ज करने में हिला हवाली करने का यह कोई पहला मामला नहीं है पहले भी पुलिस नें कितने पीड़ितों को थाने से डांट कर भगा दिया गया है। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की जगह अपने बचाव में सफाई दे रही है।
0 Comments