जलालपुर : व्यवसायी से मारपीट कर नौ हजार नकदी सहित मोबाइल छीना


दुकान बंद करके घर वापस आते समय बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम





रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार के समीप रविवार की रात पहले से घात लगाए बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने एक मुर्गा व्यवसायी के ऊपर हमला करके नौ हजार रुपये सहित मोबाइल छीनकर फरार हो गये। पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





बताते हैं कि महिमापुर गांव निवासी बबलू सोनकर की त्रिलोचन नहर के पास मुर्गा तथा मछली की दुकान है वह रोज की भांति बिक्री करने के बाद रात करीब 8 बजे दुकान बंद करके सगड़ी पर समान लादकर अपने घर महिमापुर वापस आ रहा था। जैसे ही वह कुछ दूर आया वहां पहले से ही घात लगाए। बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया और मारपीट कर जेब में रखें नौ हजार रुपये तथा मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि मेरे द्वारा रात को ही पुलिस को घटना के सम्बन्ध में तहरीर दे दिया गया लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और सुबह आने की बात कहकर वापस भेज दिया। बदमाशों की पिटाई से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। आरोप हैं कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और हीलाहवाली कर रही है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534