शिकायत के बाद भी अब तक नहीं रोका गया पानी
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के टेकारडीह गांव में तुलापुर माइनर ओवरफ्लो होने से लगभग 25 बीघे रबी की फसल डूब गई। जिसकी शिकायत तहसील व सिंचाई विभाग को किसानों द्वारा की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। फसल जलमग्न होने से किसान चिंतित हैं।
बताते हैं कि चौबेपुर से हरिद्वारी रजवाहे से निकली तुलापुर माइनर की खोदाई टेकारडीह गांव तक ठेकेदार द्वारा कराकर छोड़ दिया गया है। आगे माइनर साफ नहीं होने के कारण पानी ऊपर से बह रहा है। किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन नहर विभाग का कोई भी कर्मचारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे। उक्त माइनर गांव तुलापुर, टेकारडीह होते हुए बेलासिन गांव बसुही नदी में जाकर मिलती है। भुक्तभोगी किसान अरविंद सिंह, संतलाल गौतम, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, फुलगेन गौतम, श्याम लाल गौतम, झुल्लूर प्रजापति, राजनाथ प्रजापति, कालूराम प्रजापति, संतोष तिवारी ने बताया कि माइनर ओवरफ्लो होने से गेहूं व सरसों की फसलें जलमग्न हुई हैं। जिसमें हम लोगों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल में पानी भर जाने से वह उखट गई। जल निकासी न होने के कारण से पानी मेड़ के ऊपर से बह रहा है।
0 Comments