Adsense

मछलीशहर : प्रधान पर धोखाधड़ी कर 20 हजार रुपये हड़पने का आरोप


डीएम ने बीडीओ को जांच का दिया निर्देश





अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड के संजईकला खुर्द ग्राम निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी ने ग्राम प्रधान पर धोखाधड़ी कर 20 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। भुक्तभोगी की शिकायत पर डीएम ने बीडीओ मुंगराबादशाहपुर को प्रकरण की जांचकर कार्यवाही का निर्देश दिया है।





बताते हैं कि उक्त ग्राम निवासी आकाश मणि पुत्र स्व. राजमणी ने डीएम को दिये प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि प्रार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था जिसमें बैंक के माध्यम से पहली किस्त 40 हजार रु पये मिला। लाभार्थी का आरोप हैं कि ग्राम प्रधान अनारा देवी के पुत्र धर्मेंद्र ने 20 हजार रुपये बैंक से यह कहकर निकलवा लिया कि तुम्हरा सस्ते में ईंट, बालू, सीमेंट गिरवा दूंगा। काफी दिनों बीतने के बाद भी जब निर्माण सामग्री नहीं दिलवाया तो प्रधानपति बनारसी व पुत्र धर्मेंद्र से पैसा वापस मांगा तो धमकी मिली। धोखाधड़ी का शिकार लाभार्थी डीएम को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई व पैसा वापसी की मांग किया।


Post a Comment

0 Comments