अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में राजस्व विभाग के द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 200 जरूरतमंदों को शासन द्वारा प्राप्त कम्बल सांसद बीपी सरोज ने प्रदान किया है।
सोमवार को दोपहर में उक्त स्थान पर एसडीएम अमिताभ यादव और बीडीओ राजन राय की उपस्थिति में सांसद ने गरीबों को कम्बल दिया। कार्यक्रम एसडीएम अमिताभ ने कहा कि शासन का निर्देश है कि कोई भी गरीब व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। इसके अलावा शासन द्वारा जनता के लिए चालायी जा रही अनेक योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में तहसीलदार संतोष सोनकर, एडीओ पंचायत, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र विक्रम सिंह, डा. रामचंद्र, सुरेंद्र मौर्य, जयानंद चौबे, फहमी रिजवी उपस्थित रहे।
0 Comments