पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, विदेश से आएंगे विद्वान


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 10 से 11 जनवरी तक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग के नव प्रवृत्तियों पर देश विदेश के विद्वान गंभीर चर्चा करेंगे। विद्यार्थियों से वैज्ञानिकों को रुबरु कराने के लिए विशेष कक्षाएं भी आयोजित होंगी। यह सम्मेलन पीईएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मांड्या कर्नाटका, आईयूएफई आर चेन्नई एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।





सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो. बीबी तिवारी एवं प्रो. एचबी रविंद्र हैं। प्रो. बीबी तिवारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 150 शोध प्रपत्र प्रस्तुत होंगे जिसमें कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के विभिन्न क्षेत्रों पर किये गये अध्ययनों की प्रस्तुति होगी। सम्मेलन में देश के 10 प्रख्यात विद्वानों का प्लेनरी टॉक होगा। आईआईटी, आईएससी एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्वान प्रो. एलएन हाजरा, प्रो. गोपाल हेगड़े, प्रो. श्री निवास, प्रो. भीम सिंह, प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रो. जी सी नंदी, प्रो. रमाशंकर तिवारी, प्रो. आशीष सिंह, प्रो. पीसी श्रीकांत आ रहे है।





सम्मेलन के अंतर्गत इंजीनियरिंग संस्थान के विद्यार्थियों के लिए नवोदित विषयों में विशेष कक्षाएं भी चलेंगे जिसमें कंप्यूटर एवं डाटा नेटवर्क, डाटा माइनिंग, कृत्रिम बौद्धिकता, उपग्रह संचार आदि पर विशेष व्याख्यान होंगे। सम्मेलन में बिंघमटन विश्वविद्यालय न्यूयॉर्क के प्रोफेसर संग वॉन यून बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आ रहे हैं। विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल, भारत संचार निगम लिमिटेड के पूर्व सीएमडी आरके उपाध्याय उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन प्रो. राजेंद्र सिंह भौतिकी विज्ञान संस्थान में 10 जनवरी को होगा।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534