अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कला गांव के एक युवक पर उसी गांव की एक युवती ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पहुंची युवती ने पुलिस को मामले की लिखित तहरीर दी है।
युवती का आरोप हैं कि उक्त गांव निवासी बृजेश पाल से उसकी दोस्ती थी। बृजेश ने एक वर्ष पहले शादी करने का वादा करके उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया। अब जब उक्त युवक की नियुक्ति पुलिस विभाग में हो गई तो वह शादी से मुकर गया। उसके परिवार के लोग दूसरे जगह शादी कर रहे हैं। आरोपी युवक बलिया जिले में तैनात है। उक्त प्रकरण में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का कहना हैं कि तहरीर मिली है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही हैं।