Adsense

मड़ियाहूं : शिक्षिका सपना सिंह ने बढ़ाया जौनपुर का मान


राज्य स्तरीय काव्य गायन प्रतियोगिता में मिला सम्मान पत्र





अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। विकास खण्ड रामनगर के आदर्श प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका सपना सिंह को मंगलवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक ने राज्य स्तरीय काव्य गायन पुरस्कार से सम्मानित किया।





इस सम्मान के लिए क्षेत्र के शिक्षकों और दोस्तों ने उनको बधाई दी। मई 2019 में बेसिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा पाठ्य-पुस्तकों में शामिल कविताओं की लयबद्ध गायन की योग्यता रखने वाले शिक्षकों से उनकी वीडियो मांगी गई थी, जिसमें पूरे प्रदेश से 280 वीडियो प्राप्त हुई। निर्णायक समिति द्वारा इनमें से 55 शिक्षकों का चयन किया गया। जिला जौनपुर रामनगर ब्लॉक से एकमात्र शिक्षक सपना सिंह ही चयनितों की सूची में शामिल हो पाई। 7 जनवरी को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, अपर शिक्षा निदेशक डॉ. सुत्ता सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन, आकाशवाणी लखनऊ के निदेशक प्रसून जोशी ने शिक्षिक सपना सिंह को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।


Post a Comment

0 Comments