Adsense

लखौवां : डा. सुभाष सिंह ने छात्रों को दी CAA, NRC की जानकारी


नेशनल मेडिकोज आईनाइजेशन ने लखौवां में की संगोष्ठी





जौनपुर। नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन जौनपुर शाखा के अध्यक्ष वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन पार्थ हॉस्पिटल डॉ. सुभाष सिंह की अध्यक्षता में इंडियन एजुेकशनल ट्रस्ट लखौवां में एक संगोष्ठी का आयोजन सभागार में आयोजित किया गया।





संगोष्ठी में विद्यार्थियों के साथ डा. सुभाष सिंह ने CAA, CAB एवं NPR, NRCके बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद के सदस्य एवं सामाजिक चिंतक डा. बीबी सिंह नवाब ने राजनीतिक एवं सामाजिक घटनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक एवं सामाजिक विचारक डा. बीए खान ने देश की बढ़ती हुई जनसंख्या का संबंध रोजगार से जोड़कर चीन का उदाहरण प्रस्तुत किया।





नेशनल मेडिकोज आर्गनाईजेशन के नारी शक्ति की प्रतिनिधित्व करने वाली वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ, इंडियन एजुकेशनल ट्रस्ट लखौआ जौनपुर की डायरेक्टर डा. शुभा सिंह ने छात्रों को अपने अधिकार एवं कर्तव्य के विषय में जागरुक किया। सभा में इंडियन एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रशासक जशवंत सिंह एवं सहयोगी स्वयं और अध्यापकगण उपस्थित रहे। राष्ट्रहित में मिल जुलकर साथ में काम करने के लिए सभी लोगों ने शपथ ली और किसी के बहकावे, भड़काने पर न आकर अपने विवेक से कार्य करने की भी चेष्टा व्यक्त की।






https://www.instagram.com/p/B7Ba9YZjsB-/

Post a Comment

0 Comments