जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 50 लाख से ऊपर की योजनाओं की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पाइप पेयजल योजना, सड़क आश्रय स्थल मीरपुर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट हुसैनाबाद, तालाब के सुंदरीकरण कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त योजनाओं में कार्य में प्रगति लाते हुए ससमय पूर्ण कराएं।
उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि पेयजल योजनाओं के संबंध में खंड विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान के साथ बैठक करें। खेतासराय नगर पंचायत पूनर्गठन पेयजल योजना को 20 अप्रैल 2020 तक पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि बूढूपुर एकल ग्राम पेयजल योजना 20 मार्च 2020 तक पूर्ण कर ली जायेगी। जिलाधिकारी ने पाइप पेयजल योजनाओं के कार्य में तेजी लाये तथा गांव वालों को जागरूक करते हुए पानी का कनेक्शन दे। निर्माणाधीन सड़कों का कार्य समय से पूर्ण कराने तथा गड्ढा वाली समस्त सड़कों को शीघ्र गड्ढामुक्त करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments