Adsense

Jaunpur : एक सप्ताह में 7.24 लाख बच्चों को पिलायी जाएगी दवा


बच्चों को पिलायी गयी पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक





जौनपुर। जनपद में 19 से 27 जनवरी तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पूर्व चक्रों की भांति चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान में 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 6,77,205 रखा गया है। रविवार को प्रात: 9 बजे बूथ दिवस अपराह्न 4 बजे तक चलाया गया। जनपद में कुल 1925 बूथों की स्थापना की गयी है तथा 5,775 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। छूटे हुये बच्चों को 20 से 24 जनवरी तक 1236 टीमों द्वारा कुल 7,24,105 घरों को आच्छादित कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जायेगी।





इसी क्रम में जिला महिला चिकित्सालय के परिसर में स्थापित पोलियो बूथ का उद्घाटन प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश चन्द्र द्वारा 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिला कर किया गया। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया हैं कि जनपद में बने सभी बूथों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलायें एवं छूटे हुये बच्चों को 20 से 24 जनवरी तक चलने वाली घर-घर की कार्रवाई में पोलियो की दवा पिलाकर जनपद को पोलियो मुक्त करने में सहयोग प्रदान करें।
बूथ पर डा. आईएन तिवारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह, डा. आरएस सरोज, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय श्रीमती रेनू सिंह, डीएमसी यूनिसेफ प्रवीण पाठक अर्बन र्कोआडिनेटर (नोडल अधिकारी पल्स पोलियो), शेख अब्जाद, वीसीसीएम, यूएनडीपी, राज बहादुर सिंह, कनिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments