Adsense

Saraikhwaja : झटका लगने से ट्रेन से गिरा श्रमिक, मौत


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मिहरावा स्टेशन के पास रविवार को ट्रेन से कटकर एक ईंट भट्ठा श्रमिक की मौत हो गई। क्या सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।





बताते हैं कि 35 वर्षीय ईंट भट्ठा श्रमिक उमर मणिराज बिहार से वाराणसी होते हुए गंगा सतलज एक्सप्रेस से फैजाबाद जा रहा था। वह गोसाईगंज के ईंट भट्ठे पर श्रमिक था। इसके साथ और भी श्रमिक मौजूद थे। वह जौनपुर स्टेशन से ट्रेन के दरवाजे पर बैठा था। जैसे ही ट्रेन मिहरावा रेलवे स्टेशन के समीप राजेपुर नहर पर पहुंची। उसी समय झटका लगने से वह गिरकर ट्रेन के नीचे चल गया और कटकर उसकी मौके पर मौत हो गई। अन्य श्रमिक मिहरावा स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही गाड़ी से उतरें और उसकी पहचान उमरमणिराज महुआ पाड़ा जिला उल्टा का निवासी के रुप में की। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से श्रमिकों में हाहाकार मच गया।


Post a Comment

0 Comments