श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव में बीती रात प्रेमी युगल ने झोलाछाप डाक्टर की मदद से परिवारवालों को नींद की दवा खिलाकर फरार हो गये। पुलिस लड़की वालों के परिजनों की सूचना पर छानबीन कर रही है।
बताते हैं कि क्षेत्र के एक गांव के एक युवक का गांव की एक युवती से सम्बन्ध चल रहा था। शनिवार रात युवती ने अपने प्रेमी से मिलकर अपने परिजनों को पड़ोस के एक गांव के झोला छाप डाक्टर से नींद की दवा लेकर खिला दी। परिवार के लोग जब गहरी नींद सो रहे थे उसी समय गांव के एक युवक की मदद से दोनों शाहगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़कर फरार हो गये। सुबह युवती के परिजनों को जानकारी हुई तो मामला तूल पकड़ गया। रविवार पहले दिन में गांव में पंचायत हुई जब मामला नहीं बना तो शाम को युवती के परिजनों ने थाने में सूचना दी। पुलिस मामले में लड़के के पिता से पूछताछ कर रही है। नींद की दवा देने वाला आरोपी झोलाछाप चिकित्सक भी क्लीनिक बन्द कर फरार बताया जा रहा है।
0 Comments