Sujanganj : केंद्र सरकार देश को तोड़ना चाहती हैं : सचिव नायक


विमलेश पाठक
सुजानगंज, जौनपुर। चुनाव के समय में देश के विकास की बात करने वाली केंद्र सरकार आज अपने वादे से पूरी तरह भटक गयी है जिसके कारण आज देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकी है। इस समय देश की जनता को अनावश्यक मुद्दों पर भटकाकर देश को तोड़ना चाहती है लेकिन कांग्रेस पार्टी सबके हित के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी। यह बातें सुजानगंज के प्रणवम् स्कूल आफ चिल्ड्रेन आर्टस में आयोजित अध्यक्ष सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक ने कहा।





कार्यक्रम में जिला महिला अध्यक्ष डा. चित्रलेखा, यूथ अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला सहित सभी ब्लाक अध्यक्षों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को इंद्रमणि दुबे, शेषधर शुक्ल सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज और संचालन/आयोजन डा. प्रमोद के सिंह ने किया। इस अवसर पर शेर बहादुर सिंह, नवल किशोर श्रीवास्तव, यादवेन्द्र दुबे, राकेश मिश्र, प्रभात विक्रम सिंह, राकेश उपाध्याय, भोला दुबे सहित कई लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534