Jaunpur City : कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ है : सचिन नायक


जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश सचिन नायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर श्रीमती प्रियंका गांधी के संदेश के साथ संगठन को मजबूत करने का दायित्व प्रत्येक कार्यकर्ता का बनता है। जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर अपने संगठन के माध्यम से जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का प्रयास करेगी। जल्द ही किसानों की बदहाली के मुद्दों पर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जैसे खेतों को चल रहे आवारा पशु, किसानों के साथ उचित मूल्यों का समर्थन ना होना, कानून व्यवस्था जैसे ज्वलंत व जनहित के मुद्दों को दमदारी के साथ उठाया जाएगा।





जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने विगत तीन महीना के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही आगे के कार्यों के रणनीति बतायी। भारतीय समाज पार्टी छोड़कर अजीत राजभर के नेतृत्व में अफसर कुरैशी, सतीश शुक्ला एडवोकेट जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिव के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी डा. राकेश उपाध्याय, धर्मेंद्र निषाद, बाबा सिंह, उस्मान अली, देवानंद मिश्रा, राकेश सिंह डब्बू, तिलकधारी निषाद, आज़म ज़ैदी, सतीश शुक्ला, अश्वनी, ज्ञानेश सिंह, शिव मिश्रा, नीरज राय, मुफ्ती, अशरफ अली, विनय तिवारी, विशाल सिंह हुकुम, सत्यवीर सिंह, शेखर द्विवेदी, गौरव सिंह सनी, इकबाल सुरूर मौजूद रहे। संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534