जौनपुर के लाल सत्यम सुंदरम् को मिलेगा राज्य पुरस्कार, चयन होने पर हुए सम्मानित


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सत्यम सुंदरम मौर्य को उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्कृष्ठ कार्य एवं निष्ठापूर्वक समाजसेवा करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य स्तर राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। राज्य पुरस्कार के लिए चयन होने पर 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव लखनऊ के समापन सत्र में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय संयुक्त सचिव भारत सरकार असित सिंह, मुकेश मेश्राम कमिश्नर लखनऊ, एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार डा. अशोक कुमार श्रोती, डा. अशुमाली शर्मा (विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश शासन) द्वारा सम्मानित किया गया।





गौरतलब हो कि सत्यम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व चीन में किया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस परेड शिविर नई दिल्ली, एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत अरुणाचल प्रदेश में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया। सामाजिक सेवा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, पौधारोपण, सफाई अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, रक्तदान, नशा मुक्ति, मतदाता जागरुकता व अन्य जनजागरुकता कार्यक्रम में भागीदारी की। इनके चयन से पीयू के कुलपति प्रो. डा. राजाराम यादव, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव, राज कालेज के प्राचार्य डा. विष्णु चंद्र त्रिपाठी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष कुमार पाण्डेय, डा. विजय प्रताप तिवारी, रघुनंदन यादव, धीर सिंह ने बधाई दी।






https://www.instagram.com/p/B7gR7CsHB66/

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534