जौनपुर। नगर के परमानतपुर-कालीकुत्ती रोड पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। दोपहर में एसडीएम एवं कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका परिषद द्वारा जेसीबी से लोगों द्वारा किये गए अतिक्रमण को तोड़ा गया जिससे कि लोगो में अफरा—तफरी मची रही। नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमणकारियों को कुछ दिनों की मोहलत दी गयी है जिससे कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण तोड़ा जाएगा।