Jaunpur City : गरीबों की मदद करने से ही समाज में होगा परिवर्तन : अजय राय


डा. काशीनाथ की पाँचवीं पुण्य तिथि पर 10 मोतियाबिंद मरीजों का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन





जौनपुर। डा. काशीनाथ उपाध्याय की पाँचवीं पुण्यतिथि सोमवार को माता आनंदमयी नेत्र चिकित्सालय परिसर में मनायी गयी। कार्यक्रम का आयोजन रितेश उपाध्याय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि समाज में परिवर्तन तभी होगा जब समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बिताने वाले व्यक्तियों की मदद की जाएगी।





उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सीसीए लाकर समाज को बांटना चाहती है। इस सरकार में बेरोजगारी सबसे ज्वलंत मुद्दा हो गया है। नौजवान पढ़ करके नौकरी के लिए दर-दर भटक रहा है। रोजगार का सृजन कांग्रेस सरकार में ही हुआ। कांग्रेस के शासनकाल में ही सतहरिया औद्याोगिक क्षेत्र बना लेकिन सतहरिया औद्योगिक फेज दो का आज तक विस्तार नहीं हुआ। गैर कांग्रेस सरकारों ने कल कारखाने नहीं लगाया जिससे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। सीसीए के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है सुप्रीम कोर्ट से वैधता मिल जाएगी तो मान्य होगा।





उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि अपने राज्य में सीसीए लागू नहीं होने देंगे। इससे पूर्व उन्होंने श्री उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कंबल वितरित किया। इस मौके पर 10 मरीजों के मोतियाबिंद का नि:शुल्क आपरेशन किया गया तथा आए मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया।





इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि डा. काशीनाथ उपाध्याय आजीवन गरीबों की सेवा में लगे रहे। जिससे समाज के जरुरतमंदों का मदद मिलती रही। समाज के अन्य लोगों का प्रेरणा लेना चाहिए। कार्यक्रम में सूचना विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी मुन्नीलाल अंगवस्त्रम देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।





इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह, पूर्व प्राचार्य डा. देवेश उपाध्याय, डा. राकेश उपाध्याय, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा. राजेश तिपाठी, पंकज सोनकर, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सुरेंद्रवीर विक्रम सिंह, डा. मुकेश शुल्ला, महेंद्रू सेठ, शिवेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, विजय शंकर त्रिपाठी एडवोकेट, अधिवक्ता एवं युवा कांग्रेस नेता राजन तिवारी, जितेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534