जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्व. राममूर्ति यादव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन निर्वतमान जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव अध्यक्षता में हुआ। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री यादव ने कहा कि स्व. राममूर्ति यादव की स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में सक्रिय भूमिका रही। डा. राम मनोहर लोहिया के संपर्क में आएं तथा भूमिगत होकर आंदोलन चलाएं।
वहीं विधायक शैलेंद्र यादव ललई की बड़ी माता सीता देवी के निधन पर श्रद्धांजलि दी गयीं। सभा में मुख्य रूप से यसवंता यादव, सभापति यादव, श्याम बहादुर पाल, राजदेव यादव, नि जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पप्पू रघुवंशी, ड. लक्ष्मीकांत यादव, नंदलाल यादव, पूनम मौर्या, गप्पू मौर्या, अलमास सिद्दीकी, इरशद मंसूरी, दीपक जायसवाल, गजराज यादव, मिन्टू यादव, मुकेश यादव, अनिल यादव, दीपक गोस्वामी, नितेश यादव आदि लोग मौजूद रहे। संचालन नि जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
0 Comments