Jaunpur City : चौकियां धाम में 2 मुस्लिम व 10 हिन्दू जोड़े परिणय सूत्र में बंधे


जौनपुर। पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में सामूहिक विवाह/कन्यादान का भव्य आयोजन हुआ जहां जनपद सहित अन्य जिले के लोग शामिल हुये। उक्त कार्यक्रम में सामाजिक संस्था जहरा फाउण्डेशन द्वारा 8 जोड़े लाये गये जबकि आयोजक आशीष माली द्वारा 4 जोड़े लाये गये। उक्त कार्यक्रम में 10 जोड़े हिन्दू धर्म के रीति-रिवाज एवं 2 मुस्लिम धर्म के रीति-रिवाज से एक हुये। तत्पश्चात् सभी वर-वधुओं को कन्यादान समिति के आयोजक आशीष माली द्वारा विभिन्न उपहार आदि दिये गये।





वहीं वर-वधू को भोजन व प्रसाद कराने के बाद उपस्थित सभी लोगों ने नम आंखों से विदा किया। इस कार्यक्रम में जनपद के तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, राजेश साहू पत्रकार केराकत, अविनाश, सन्नी, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अमर जौहरी, अंकुर पाठक, रिंकू सिंह, आनन्द यादव, सूरज सोनी, नवीन सिंह, कोस्तुभ सिंह मौर्य, सुनील सिंह शास्त्री, सुजीत मौर्या, चन्दू यादव प्रधान, संतोष गुप्ता, सचिन गिरी, आकाश, विनय गौतम, गिरी रंजन, पवन दुबे, शोले, पप्पू त्रिपाठी, राहुल मोदनवाल, अमित माली, मनोज माली, श्याम लाल, सतीश माली, प्रवीण पण्डा, प्रमोद मोदनवाल, राजकुमार माली, रतन गिरी, राजेन्द्र साहू, छोटे लाल श्रीमाली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534